बी.ए.पी.एस स्वामिनारायण विद्यामंदिर,रांदेसण में 14 सितंबर 2021 के दिन हिंदी दिवस मनाया गया ।
14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है।कक्षा ६ से ९ तक (6th से 9th ) का यह कार्यक्रम कक्षा में ही मनाया गया | कक्षा ६ से ९ के छात्रों को सवांद,काव्य और चुटकुले/पहेलियाँ का आयोजन किया |इस समारोह में छात्रों ने बड़े उत्साह से हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कविताओं का पाठ किया।इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने सभी को हिंदी भाषा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य याद दिलाए।छात्रों ने भारत के नागरिकों को जोड़ने में भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।शिक्षकों ने जोर देकर कहा कि हमें अपनी राष्ट्रीय भाषा पर गर्व होना चाहिए और बिना किसी झिझक के सार्वजनिक क्षेत्र में बोलना सीखना चाहिए। इसने सभी से अपनी राजभाषा हिंदी पर गर्व महसूस करने का आग्रह किया। इस उत्सव का समापन सकारात्मक रूप से हुआ कि किसी भी देश की भाषा और संस्कृति लोगों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिससे एक मजबूत राष्ट्र बनता है।
बच्चों ने हिंदी दिवस के हिस्से के रूप में गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया |